Isuzu MU-X : Isuzu ने अपनी दमदार suv mu-x का फेस लिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया है जिसमें आपको कंपनी की तरफ से 4/2 वेरिएंट की कीमत 26 लाख रुपए से देखने को मिलती है। वही फोर बाई फोर वेरिएंट की कीमत 28.23 लाख रुपए से शुरू होती है, कीमत आपको इंडिया के सभी शोरूम में देखने को मिल जाती है कंपनी ने इस वेरिएंट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव किए हैं इसके अलावा नई एसयूवी को ज्यादा कॉम्पिटेटिव और बेहतर सेफ्टी फीचर से लैस किया है। इसमें हमें कई प्रकार की सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एयरबैग लेकर बेहतरीन क्वालिटी के ब्रेक का उसे किया गया है।
वहीं पर इसकी डिजाइन को भी नए आधार तथा नए मॉडल के साथ तैयार किया गया है जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है इसकी बॉडी स्ट्रक्चर के ऊपर आपके बेहतरीन क्वालिटी की एलइडी लाइट्स और बेहतरीन इंडिकेटर का उपयोग देखने को मिलता है वहीं पर इसके अंदर में हमें काफी डिजिटल फीचर भी दिए गए हैं।
Isuzu MU-X की शानदार डिजाइन और फीचर
Engine | 1898 cc |
Ground Clearance | 230 mm |
Power | 160.92 bhp |
Torque | 360 Nm |
Seating Capacity | 7 |
Drive Type | RWD / 4WD |
इसके फीचर्स की बात करें तो दोस्तों इसमें हमें पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर को जनरेट करता है जैसे कि दोस्तों इसमें 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 177 एचपी के पावर को उत्पन्न करता है, साथ में दोस्तों या फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि इस नई एसयूवी एक में स्टैंडर्ड के रूप में सिक्स एयर बैग मिलते हैं जो हमारी सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी ज्यादा जरूरी है साथ में इसमें हमें 5 साल का वारंटी कार्ड भी दिया जाता है और 150000 किलोमीटर तक की फ्री मेंटेनेंस भी मिलता है।
Isuzu MU-X की इंटीरियर डिजाइन
इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसके अंदर में हमें लाइटिंग की सुविधा देखने को मिलती है वहीं पर हमें सनरूफ दिया गया है साथ में इसके अंदर में हमारे इंटरटेनमेंट के लिए साउंड का उपयोग किया गया है जो काफी बेहतरीन साउंड सर्विस है।
इसमें एयर कंडीशन के साथ-साथ हमें कई डिजिटल फीचर्स भी दिए गए हैं जो हमारी लाइफस्टाइल को काफी सरल बनता है जैसे कि दोस्तों इसमें हमें लोकेशन शेयर करने जैसे सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलता है और एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें हम अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट कर कुछ भी चला सकते हैं।
Isuzu MU-X की शानदार कीमत
इसकी शानदार कीमत की बात करें दोस्तों भारतीय बाजार इसकी शानदार कीमत 26 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं पर इसके टॉप वैरियंट की कीमत 28 लाख रुपए तक रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:-
Jeep Meridian Facelift आरामदायक होने के साथ-साथ दिए गए हैं दमदार और लग्जरियस फीचर्स
Nissan Magnite Car में दिए गए हैं पावरफुल टर्बो इंजन माइलेज शानदार दिए गए हैं लग्जरियस फीचर !