Modified Royal Enfield Classic 350 में बेहतरीन लुक और शानदार परफॉर्मेंस करने वाले बेहतरीन इंजन को दिया गया है जिसे 45 किलोमीटर प्रति लीटर के बेहतरीन माइलेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। भारत में 350 सीसी बाइक सेगमेंट पिछले 11 साल से ज्यादा समय से जी एक देसी कंपनी की बाइक हमेशा चर्चा में होती है सबसे ज्यादा बिक्री होती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक ३६० आप इसके बारे में जानते होंगे की रॉयल एनफील्ड क्लासिक अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स की वजह से मार्केट में अपनी जगह बनाई हुई है। वहीं पर लोगों द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है रॉयल एनफील्ड ने अपने इस खास बाइक को अपने अवतार में पेश किया गया है जिसका लुक तो क्लासिक है।
लेकिन उसके फीचर्स लेटेस्ट वर्जन के साथ दिए गए हैं, साथ ही इसमें कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है जी हां मैं आप बता दो कि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक यानी न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की जो अब नए अंदाज में बाइक लवर के लिए दिलों पर राज करने के लिए इसे लॉन्च कर दिया गया है।
Modified Royal Enfield Classic 350 की बेहतरीन फीचर्स
माइलेज (City) | 41.55 kmpl |
विस्थापन | 349.34 cc |
इंजन के प्रकार | 4 Stroke, Air-Oil Cooled Engine, स्पार्क Ignition, सिंगल Cylinder |
नंबर ऑफ सिलिंडर्स | 1 |
अधिकतम शक्ति | 20.21 PS @ 6100 rpm |
अधिकतम टोर्क | 27 Nm @ 4000 rpm |
आगे के ब्रेक | डिस्क |
पीछे वाले ब्रेक | डिस्क |
ईंधन क्षमता | 13 L |
रॉयल एनफील्ड के इस लेटेस्ट वर्जन नए वेरिएंट की फीचर्स की बात करें इसमें 350 सीसी के पावरफुल इंजन क्यों दिया गया है जो की हाई स्पीड और हाई tark को जनरेट करता है 20.2 bhp की पावर के साथ यह चलती है। वहीं पर दोस्तों जब इसे चलाते हैं तो आपको इसकी पिकअप काफी अच्छी मिलेगी और आप महसूस करते हैं, कि नया इंजन होने का क्या फायदा है आपको बता दूं कि आप इसमें मात्र 1 लीटर में 45 किलोमीटर की दूरी पड़े ही आराम से तय कर सकते हैं जो कि यह काफी बढ़िया माइलेज वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक है।
Modified Royal Enfield Classic 350 की टॉप स्पीड और फीचर्स
इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह जनरेशन में आपको इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देखने को मिलती है जिसमें आपको बेहतरीन रीडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं पर आप इसे और ज्यादा स्पीड में चला कर आप इसके को बेहतरीन परफॉर्मेंस देख सकते हैं वहीं पर इसमें हमें कई प्रकार की बेहतरीन और लेटेस्ट फीचर को भी दिया गया है।
Modified Royal Enfield Classic 350 की डिजिटल और सेफ्टी फीचर्स
और सेफ्टी फीचर्स की बात करें दोस्तों इसमें हमें डिस्क ब्रेक ब्रेक को दिया गया है साथ में इसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल टैंक मीटर, तथा टेकोमीटर जैसे कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलता है कई कलर के वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराई गई है जो काफी लग्जरियस कलर है।
Modified Royal Enfield Classic 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड के इस मोडिफाइड वेरिएंट की कीमत की बाद में तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1,84000 शुरू होती है वहीं पर इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹2,15000 तक रखी गई है। इसमें आपको अलग-अलग वेरिएंट के अलग-अलग प्राइस देखने को मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Isuzu MU-X के दमदार फीचर्स है ये सभी, जाने कीमत और खूबियां !
Tata Curvv हो सकती है इंडिया की सबसे सुरक्षित Car दिए जा सकते हैं यह बेहतरीन और लग्जरियस फीचर्स !