MG Cloud EV : भारतीय बाजार में बहुत जल्द 460 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज के साथ पेस होने वाली है एमजी क्लाउड इलेक्ट्रिक व्हीकल जो किया अब तक की सबसे पावरफुल और बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है, क्योंकि दोस्तों इसमें हमें पावरफुल मोटर और इसमें हमारी सेफ्टी के लिए बेहतरीन एयरबैग को दिया गया है। आपको बता दूं कि इसकी लॉन्च डेट बता दी गई है जो की 2024 में सितंबर के महीने में इसे लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसमें हमें 8 साल की वारंटी भी दी जा रही है जिसके बारे में आज बात करने वाला हूं और इसके हम ढेर सारे फीचर्स के बारे में बात करेंगे जो इसको काफी लग्जरियस और काफी पावरफुल बनाते हैं आई इसके बारे में सब कुछ जानते हैं।
MG Cloud EV में होने वाले लग्जरियस फीचर
- Dimensions: 4,295 mm long, 1,850 mm wide, 1,652 mm high, with a 2,700 mm wheelbase
- Battery: 50.6 kWh lithium-ion battery pack
- Motor: Front-axle mounted permanent magnet synchronous electric motor with 134 bhp and 240 Nm of torque
- Range: Up to 460 km, depending on the variant
इसके लग्जरियस और पावरफुल फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें बेहतरीन मोटर देखने को मिलता है साथ में 50 किलो वाट की बैटरी दी जा रही है जो की दोस्तों एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं इसकी बॉडी स्ट्रक्चर की बात करें तो यह यह यू बॉडी स्ट्रक्चर में तैयार की गई है और दोस्तों इसमें हमें 5 सीट देखने को मिलता है जिसे एक फैमिली car के रूप में उसे किया जा सकता है ट्रांसमिशन हमें ऑटोमेटिक देखने को मिलता है।
MG Cloud EV के डिजाइन और लग्जरियस फीचर
इसके मॉडल की बात करें तो दोस्तों इसे देखने में काफी हैवी वर्कर सकती है वहीं पर इसकी कलर और इसके बेहतरीन लुक लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं आपको बता दो कि दोस्तों इसमें हमें कई वेरिएंट में कलर दिया जा सकता है जैसे जैसे कि इसमें लाल हरा नीला पीला जैसे कई कलर दिए जा सकते हैं। वहीं पर वाइट कलर देखने में काफी अलग सीरियस लगता है इसके इंटीरियर पार्ट के डिजाइन की बात की जाए तो दोस्तों इसमें हमें कई कंफर्टेबल फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि इसमें हमें सीटिंग कैपेसिटी पांच दी गई है साथ में एडजेस्टेबल सेट बेहतरीन है वहीं पर इसके अंदर में हमें एयर कंडीशन का भी सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलता है।
साथ-साथ दोस्तों इसमें कई डिजिटल फीचर्स भी दिया गया है जो कि कई आधुनिक रूप से तैयार किए गए हैं इसमें हमें वायरलेस चार्जर दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
MG Cloud EV के सेफ्टी फीचर्स
इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक car सेफ्टी फीचर्स के मामले में काफी बढ़िया होने वाली है क्योंकि दोस्तों इसमें हमें एयरबैग के साथ इसके दोनों टायर चारों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जा रहा है जो काफी बढ़िया फीचर्स है और इसके बॉडी स्ट्रक्चर उसके बॉडी पार्ट काफी ज्यादा मजबूत है जो हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
MG Cloud EV की कीमत
इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट की हम कीमत की बात करें तो दोस्तों इसमें हमें शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए से देखने को मिल सकता है और इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 25 लाख रुपए में हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:-
Jeep Meridian Facelift आरामदायक होने के साथ-साथ दिए गए हैं दमदार और लग्जरियस फीचर्स
Nissan Magnite Car में दिए गए हैं पावरफुल टर्बो इंजन माइलेज शानदार दिए गए हैं लग्जरियस फीचर !