Jeep Meridian Facelift में भरपूर फीचर्स को दिया गया है वहीं पर इसकी ऑफ रोडिंग क्षमता भी काफी दमदार और पावरफुल देखने को मिलती है आपको बता दूं की टेस्टिंग के दौरान इसमें कई फीचर्स देखने को मिले जो इसकी मजबूती को और इसकी बनावट को काफी बेहतरीन लुक देता है। आपको बता दूं ऊपर खबर रास्तों और पहाड़ों वाले रास्तों पर चलने में सक्षम है दोस्तों यहां फॉर्च्यूनर टोयोटा फॉर्च्यूनर तथा एंडोवर जैसी व्हीकल को टक्कर दे रही है यह अब ऐसे इस सेगमेंट में एक नई गाड़ी की एंट्री हो गई है। जो अपने मजबूत और दमदार फीचर के साथ इन सभी वेरिएंट को टक्कर दे रही है।
Meridian तीन पंक्तियों और लंबे व्हीलबेस के साथ आने वाली एसयूवी है और इसे फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल (FCA) के छोटे चौड़े 4×4 LWB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने पहले ही Compass और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही Commander के अलावा Alfa Romeo Tonale क्रोसओवर को भी बनाया है।
Jeep Meridian Facelift की पावरफुल फीचर्स
Fuel Type | Diesel |
Engine Displacement | 1956 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 172.35bhp@3750rpm |
Max Torque | 350Nm@1750-2500rpm |
Seating Capacity | 7 |
Transmission Type | Automatic |
Boot Space | 170 Litres |
Fuel Tank Capacity | 60 Litres |
Body Type | SUV |
इसकी फीचर्स के बारे में बात की जाए दोस्तों इसमें हमें बेहतरीन और पावरफुल इंजन को दिया गया है जो की 2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और नाइन स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है इसमें आपको दो वेरिएंट के गियर बॉक्स और इंजन दिया गया है जिसमें पेट्रोल इंजन अभी तक नहीं आया है लेकिन इसमें आपको ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक देखने को मिलता है।
यह टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले आपको बढ़िया कंफर्ट देखने को मिल जाता है इंजन सामान कंपास वाला ही है जो कि 170 ps की पावर को जनरेट करता है वहीं पर यह जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 10 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे की है या गाड़ी काफी बढ़िया तर्क जनरेट करती है जो 4/2 और 4/4 दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है आपको बता दूं कि इसमें केवल दोनों वेरिएंट में मात्र 112 किलोग्राम का फर्क देखने को मिलता है और इस गाड़ी में आपको पर्याप्त पावर दिया जाता है।
Jeep Meridian Facelift इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
इसके हम अंदर part के फीचर्स के बारे में बात करें दोस्तों इसमें हमें कई डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं साथ में दोस्तों इसमें हमें पार्किंग 360 डिग्री कैमरा दिया गया है वहीं पर इसके अंदर में हमें डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आप इसमें मोबाइल को भी प्ले कर सकते हैं। आपको बता दो कि आप इसकी सहायता से अपने लोकेशन को भी शेयर कर सकते हैं और लोकेशन से कहीं जा भी सकते हैं अंदर की part में हमें हमारी सेफ्टी फीचर्स भी दी गई है ।
Jeep Meridian Facelift की कीमत
इस लग्जरियस व्हीकल की भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो 18 लाख रुपए से शुरू होती है, जो की 31 लाख रुपए वेरिएंट तक जाती है भारतीय बाजार में मेरिडियन की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए से 40 लाख रुपए तक है जो की एक्स शोरूम कीमत है।
इसे भी पढ़ें:-
Yamaha MT 15 V2 के आगे अब कोई बाइक नहीं टिकने वाली इसके लुक्स के लोग हो रहे है दीवाने