Jawa 42 FJ 350: दमदार इंजन और नई अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई। जावा 42 FJ 350 जानें कीमत और माइलेज।

Jawa 42 FJ 350: दोस्तों जावा कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी नई दमदार स्पोर्टी लुक बाइक जावा 42 FJ 350 बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही यह बाइक 1.99 लख रुपए से बिकना शुरू हो चुका है। जावा कंपनी की और से लांच हुई नई गाड़ी Jawa 42 FJ 350 बाइक भारतीय मार्केट में 6 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई है। और यह गाड़ी में 334 सीसी की दमदार इंजन देखने को मिलती है। जो की रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट को टक्कर देती है।

Jawa 42 FJ 350:

Jawa 42 FJ 350 बाइक में कंपनी ने बहुत से अपडेट यह गाड़ी में किए हैं। और यह गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग फीचर्स देखने को मिलने वाली है। जिसमें बाइक से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यह गाड़ी 6 गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलती है और गाड़ी में एलईडी हेडलैंप देखने को मिल जाती है। जावा 42 FJ 350 बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाती है। जिसे जावा ने काफी हद तक यह नहीं बाइक में अपडेट कर दी है। जो लोग रॉयल एनफील्ड की टक्कर देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हो वे लोग जावा कंपनी की यह बाइक को खरीद सकते हैं।

Jawa 42 FJ 350 —

Jawa 42 FJ 350 Specifications:

Engine 334cc
Max Power28.76 bhp @ 7500 rpm
Max Torque29.62 Nm @ 6000 rpm
Front SuspensionTelescopic Fork
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Gear Box 6
Kerb Weight194.6 kg

Jawa 42 FJ 350 Engine फीचर्स:

Jawa 42 FJ 350 बाइक में लिक्विड कूलड कूलिंग सिस्टम इंजन 344cc की दमदार इंजन जावा की यह नई अपडेटेड बाइक में देखने को मिलती है। यह गाड़ी में मैक्स पावर 28.76 bhp @ 7500 rpm और गाड़ी की टॉर्क पावर 29.62 Nm @ 6000 rpm की देखने को मिल जाती है। Jawa 42 FJ 350 बाइक में 6 गियर बॉक्स मिल जाती है। इसके अलावा गाड़ी में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर पेट्रोल की मिल जाती है। गाड़ी की एमिशन स्टैंडर्ड BS6 Phase 2 होती है।

Jawa 42 FJ 350 Braking फीचर्स:

Jawa 42 FJ 350 बाइक में फ्रंट सस्पेंस टेलिस्कोप वर्क मिलती है और रियर सस्पेंस ट्विन शॉक अब्जॉर्ब देखने को मिलती है। यह गाड़ी में ब्रेकिंग सिस्टम Dual Channel ABS देखने को मिल जाती है। जिसके तहत गाड़ी की Front Brake Type डिस्क होती है। और गाड़ी की Rear Brake Type भी डिस्क देखने को मिलती है। जावा की यह गाड़ी में सामने वाली टायर की साइज 18 इंचेज होती है और पीछे वाली टायर की साइज 17 इंचेज की देखने को मिल जाती है। गाड़ी की टायर टाइप ट्यूब होती है।

Jawa 42 FJ 350 Mileage:

जावा कंपनी की और से 3 सितंबर को लॉन्च हुई नई बाइक Jawa 42 FJ 350 बाइक में माइलेज परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह गाड़ी 35 से लेकर 37Kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है। यह गाड़ी की दमदार इंजन होने के कारण यह गाड़ी में थोड़ा माइलेज कम देखने को मिलती है। लेकिन रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक से अधिक माइलेज यह गाड़ी प्रदान करती है।

jawa 42 FJ 350 Colours Varient:

Jawa 42 FJ 350 गाड़ी की कलर वेरिएंट के बारे में बात की जाए तो यह गाड़ी भारतीय मार्केट में इन कलर्स में लांच हुई है जिनमें शामिल है।

  • Mystique Copper
  • Cosmo Blue Matte
  • Deep Black Matte Red Clad
  • Deep Black Matte Black Clad
  • Aurora Green Matte
  • Aurora Green Matte Oil Wheel

जावा की सभी बाइक्स की कलर वेरिएंट के अनुसार कीमतों में थोड़े बहुत उधर चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

Jawa 42 FJ 350 Features:

Jawa 42 FJ 350 बाइक की फीचर्स के बारे में बात की जाए तो यह गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग फैसिलिटी देखने को मिलने वाली है और गाड़ी में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर डिजिटल देखने को मिलती है। गाड़ी में हैडलाइट्स एलईडी मिल जाती है। यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट होती है।

Jawa 42 FJ 350 Price In India:

Jawa 42 FJ 350 गाड़ी की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है। और वेरिएंट के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी होती रहती है। यह गाड़ी की टॉप मॉडल बाइक की कीमत 2,21,000 रुपए के आसपास देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें – हार्ले डेविडसन एक 440 बाइक को 2.9 लाख रुपए के अंदर खरीदें।

FAQs-

What is the top speed of Jawa 42 FJ 350?

135 kmph

जावा 42 माइलेज प्रति लीटर क्या है?

37.00 किलोमीटर प्रति लीटर है

Is Jawa 42 good for long ride?

yes it’s good

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top