Hero splendor plus xtec 2.0: हीरो स्प्लेंडर प्लस Xtec 2.0 डिस्क ब्रेक के साथ भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च, माइलेज 73kmpl और कीमत सिर्फ 82,911 रुपए।

Hero splendor plus xtec 2.0: दोस्तों हीरो स्प्लेंडर प्लस Xtec की 2.0 भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। हीरो स्प्लेंडर की यह बाइक में बहुत से नए अपडेट्स देखने को मिलती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की 2.0 बाइक भारतीय मार्केट में 6 सितंबर को लॉन्च हो चुकी है। और यह बाइक में 97.2 सीसी की दमदार इंजन देखना को मिलती है। माइलेज के मामले में हीरो मोटर कॉर्प की यह गाड़ी 100 सीसी में मिलने वाली सभी गाड़ियों से आगे रहने वाली है।क्योंकि यह गाड़ी 73kmpl की माइलेज देती है।

Hero splendor plus xtec 2.0

: हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कुछ दिन पहले लांच हुई हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पसंदीदा बाइक और दमदार माइलेज देने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक 2.0 डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के साथ देखने को मिलती है। डिस्क ब्रेक पहले हीरो स्प्लेंडर प्लस में देखने को नहीं मिलती था। कंपनी ने यह गाड़ी में काफी कुछ अपडेट किया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की नई वर्जन में ब्लूटूथ फीचर्स देखने को मिलती है और फूल डिजिटल मीटर मिल जाती है।

Hero splendor plus xtec 2.0 —

Hero splendor plus xtec 2.0 Specifications

Engine 97.2 CC
Max. Power5.9 kW @ 8000 rpm
Max. Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
Front Tyre80/100-18 M/C 47P (Tubeless)
Rear Tyre80/100-18 M/C 54P (Tubeless)
Fuel Tank Capacity9.8 Litre
Starting SystemElectric Start
Hero Splendor + XTEC 2.0 Price 82,911

Hero Splendor Xtec 2.0 Engine फीचर्स:

Hero Splendor Xtec 2.0 Engine में 97.2cc की दमदार इंजन गाड़ी में देखने को मिलती है जो की Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC के साथ आती है। यह गाड़ी में मैक्स पावर 5.9 kW @ 8000 rpm और टोर्क पावर 8.05 Nm @ 6000 rpm की देखने को मिलती है। हीरो मोटोकॉर्प की यह गाड़ी चार गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलती है। और गाड़ी में i3s तकनीकी से संबंधित फीचर्स देखने को मिल जाती है। हीरो स्प्लेंडर Xtec 2.0 गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की मिल जाती है।

Hero Splendor Xtec 2.0 Braking फीचर्स:

हीरो स्प्लेंडर Xtec 2.0 गाड़ी की ब्रेकिंग सिस्टम में बहुत से बदलाव हुए हैं। यह गाड़ी के फ्रंट में टेलिस्कोप फोर्क और गाड़ी की रियर में पांच स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शक अब्जॉर्ब सस्पेंशन देखने को मिलती है। हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 सामने की ब्रेकिंग सिस्टम 130mm की ड्रम सिस्टम देखने को मिल जाती है। और दूसरी और गाड़ी की रियर ब्रेक ड्रम 130mm इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलती है।

हीरो स्प्लेंडर Xtec 2.0 बाइक में फ्रंट टायर 80/100-18 M/C 47P (Tubeless) टायर देखने को मिलती है वहीं दूसरी और रियर Tyre 80/100-18 M/C 54P (Tubeless) की मिलती है।

Hero Splendor Xtec 2.0 Mileage:

Hero Splendor Xtec 2.0 बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह गाड़ी 100 सीसी इंजन की मिलने वाली सभी जोगाड़ियों को माइलेज के मामले में पीछे छोड़ने वाला है। हीरो मोटोकॉर्प की यह गाड़ी 73kmpl की माइलेज परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। जिन लोगों को माइलेज के अनुसार गाड़ी की तलाश है और उन्हें अच्छी माइलेज वाली गाड़ी की जरूरत है तो वे लोग हीरो मॉडल की हीरो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट 2.0 बाइक को खरीद सकते हैं।

Hero Splendor Xtec 2.0 Features:

हीरो स्प्लेंडर Xtec 2.0 में फूल डिजिटल मीटर कंसल देखने को मिलती है। इसके अलावा बाइक में साइड स्टैंड इंडिकेटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अलावा न्यूटन की इंडिकेटर देखने को मिलती है और सबसे खास बात यह गाड़ी में ब्लूटूथ फीचर्स देखने को मिलती है जिससे कॉलिंग और एसएमएस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा यह गाड़ी में एलइडी हेडलैंप देखने को मिलने वाली है जो कि पहले वर्जन में देखने को नहीं मिलती थी।

Hero Splendor Xtec 2.0 Colour Varient:

हीरो की यह गाड़ी की कलर वेरिएंट की बात की जाए तो यह गाड़ी भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट में वर्तमान समय में लांच हुई है जिनमें शामिल है।

  • GLOSS BLACK
  • MATTE GREY
  • GLOSS RED

Hero Splendor Xtec 2.0 Price In India:

Hero Splendor Xtec 2.0 बाइक की एक्स शोरूम प्राइस ₹82,911 रुपए होती है और लोकेशन के अनुसार बाइक की कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकती है। यह गाड़ी की डिस्क ब्रेक बाइक की कीमत ₹3000 तक अधिक देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar Ns400 भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स।

FAQs-

What is the price of splendor plus xtec 2024?

₹100000 से अधिक की कीमत

What is the price of Splendor Plus XTEC 2.0 red Colour?

Rs 82,911 (Ex-showroom लोकेशन के अनुसार कीमत में परिवर्तन देखने को मिल सकती है।

Which bike has 90 mileage?

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की गाड़ी में देखने को मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top