TVS iQube Celebration Edition: TVS मोटर कंपनी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर iQube सेलिब्रेशन एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। इस खास वर्जन की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है। TVS iQube के इस नए मॉडल की 1000 यूनिट्स बनाई गई हैं, और यहां हम आपको इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
TVS iQube Celebration Edition
टीवीएस कंपनी ने अपनी एक नई स्कूटर के नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।दोस्तों यदि आप इसकी डिजाइन और इंजन के बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इस संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं।
TVS iQube Celebration Edition डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन को खास डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्लैक और ऑरेंज का शानदार कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके फ्रंट एप्रन, मडगार्ड, हेडलाइट कंसोल, और साइड व्यू मिरर ऑरेंज कलर में हैं, जबकि साइड बॉडी पैनल ब्लैक कलर का है जिसमें ब्लैक-ऑरेंज ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है। रियर पैनल और ग्रैब रेल में भी यही कलर स्कीम दी गई है। इसके अलावा, दोनों हैंडलबार पर दिए गए बटन कंसोल को ग्रे कलर में रखा गया है। इस नए वर्जन में LED DRLs और सेलिब्रेशन एडिशन बैजिंग के साथ भारतीय तिरंगा भी जोड़ा गया है।
TVS iQube Celebration Edition इंजन और कीमत
TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन दो वैरिएंट्स – स्टैंडर्ड और S – में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स में 3.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 5.9 bhp की पावर और 33 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है, और इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। TVS के अनुसार, iQube की रेंज 100 किमी है, और यह 4 घंटे 30 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज हो सकता है।
स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.20 लाख रुपये है, जबकि S वर्जन की कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गई है। यह दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। इस लिमिटेड एडिशन के केवल 1000 यूनिट्स उपलब्ध होंगे, और TVS ने घोषणा की है कि इसकी डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू होगी।
TVS iQube Celebration Edition हार्डवेयर
TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्ट फीचर्स, फ्रंट में 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बैटरी, मोटर क्षमता, चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेक्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंक्लुजन
TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन एक खास और सीमित संस्करण है, जिसे भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर का डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। यदि आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं जो स्टाइलिश, एडवांस फीचर्स से लैस और लिमिटेड एडिशन हो, तो TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
यह भी पढ़ें :-
- अब डुअल-चैनल ABS और धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 4V 2024, जानिए कीमत
- Ather 450X Battery Price जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों है ये स्कूटर मार्केट का किंग
- Yamaha Nmax 155: 155cc इंजन और 65km का धांसू माइलेज, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
- मात्र ₹49,000 में घर ले आएं शानदार माइलेज और स्टाइलिश लुक्स वाला Hero Passion Pro 2024 Model
- Hero Electric Atria LX में कम कीमत में 85km रेंज और बेहतरीन फीचर्स, जानें डीटेल्स