Honda Elevate का लुक और डिजाइन के साथ इसका लग्जरियस फीचर्स देखने को बनता है क्युकी इसमें हमें रूप के साथ 360 डिग्री का पार्किंग कैमरा दिया गया है इसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अप कनेक्टिविटी का सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलता है। अगर इसकी हम कीमत के बारे में बात करें तू इसकी कीमत 10 लख रुपए से 15 लाख रुपए में एक्स शोरूम की कीमत रखी गई है, जिसमें हमें बेहतरीन क्वालिटी के डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं वहीं पर इसमें पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिलता है।
जो हर ग्राहक जाना पसंद करेगा कि इसमें कितने पावरफुल इंजन और इसका कितना शानदार माइलेज है, तो चलिए दोस्तों इसके हम पावरफुल इंजन और माइलेज के साथ इसकी बेहतरीन डिजिटल फीचर्स के बारे बात करते हैं जिसे हमें जानना जरूरी है।
Honda Elevate की पावरफुल इंजन
ARAI Mileage | 16.92 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1498 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 119.35bhp@6600rpm |
Max Torque | 145Nm@4300rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
Boot Space | 458 Litres |
Fuel Tank Capacity | 40 Litres |
Body Type | SUV |
पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो इसमें हमें 1.5 लीटर का इन लाइन का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो होंडा सिटी में भी मौजूद है वहीं पर टीवी लेट में मिलने वाले इंजन की पावर 121 Ps और 145 nm का Tark जनरेट करने वाला है यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं पर कंपनी द्वारा इसके एनवीएस सिलेबस पर बहुत ही बढ़िया काम किया है जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ रफ्तार और धीमी रफ्तार पकड़ने में कोई भी शिकायत देखने को नहीं मिलती है।
Honda Elevate के इंटीरियर फीचर्स
दोस्तों इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें एक स्पीकर के साउंड सिस्टम और कनेक्ट कर फीचर शामिल किए गए हैं, हालांकि इसमें टॉप वैरियंट में 360 डिग्री का पार्किंग कैमरा वेलेंटाइंटेड सिटी इलेक्ट्रिक एडजस्ट सीटों को दिया गया है। वहीं पर इसके इंटीरियर पार्ट में हमें कुछ और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें एसी वेंट्स के साथ-साथ मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट्स देखने को मिलता है अब इसके बूट स्पेस की बात करें तो सेगमेंट में यह सबसे बेहतर 458 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है।
इसमें हमें आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है, जिसमें भरपूर स्पेस मिलता है वहीं पर हेड रूम लग रूम में किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आती है आप इस Car के साथ लंबी दूरी पड़े ही आरामदायक रूप से तय कर सकते हैं।
Honda Elevate price in India
होंडा के इस वेरिएंट की हम प्रिंस की बात करें दोस्तों भारतीय बाजार में यह 10 लाख से 15 लख रुपए के बीच में आपको देखने को मिलती है जिसमें हमें बेहतरीन क्वालिटी की डिजिटल फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने को मिलते हैं।
इसे भी पढ़े –
कम बजट में मिलेगी आपको आकर्षक लुक और धाकड़ माइलेज वाली Bike,Hero Xtreme 125Rआज ही खरीदें..!